Noida Encounter: नोएडा में पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में महिला समेत 3 गिरफ्तार, 6 लाख के जेवरात बरामद

0

Noida Encounter: नोएडा में पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में महिला समेत 3 गिरफ्तार, 6 लाख के जेवरात बरामद

नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने ऐमनाबाद मार्केट की ज्वैलर्स दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जबकि उनकी महिला साथी काजल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह लाख रुपये के जेवरात, चोरी में इस्तेमाल कार और दो तमंचे बरामद किए हैं। अन्य साथियों की तलाश जारी है।

दरअसल, घटना 13 सितंबर की रात की है, जब बिसरख क्षेत्र के ऐमनाबाद मार्केट में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी कार से इलाके में घूम रहे हैं।

एएस सिटी गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने गाड़ी भगा ली और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सोनू और गौरव पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, उनकी महिला साथी काजल को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ऐमनाबाद मार्केट की दुकान में चोरी की थी और जेवरात बेचने जा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब छह लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, एक वैगनआर कार और दो तमंचे बरामद किए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई को थाना बिसरख पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने न केवल सर्राफा चोरी का खुलासा किया बल्कि हथियारबंद बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.