Delhi Police Encounter: नीरज बवाना गैंग पर पुलिस का शिकंजा, दो बदमाश गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो से हथियार और कारतूस बरामद
Delhi Police Encounter: नीरज बवाना गैंग पर पुलिस का शिकंजा, दो बदमाश गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो से हथियार और कारतूस बरामद
दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ जिला टीम ने क्रिसमस के मद्देनजर बढ़ाई गई सतर्कता के बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात मुकरबा चौक पर पिकेट चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। वाहन से दो देसी कट्टे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जबकि जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो बुलेटप्रूफ थी, जो आमतौर पर गैंगस्टरों द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की जाती है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक मान उम्र 37 वर्ष और अंकित उर्फ हनी उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और इसी के तहत मुकरबा चौक पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते स्कॉर्पियो को रोका गया और तलाशी में हथियार मिलने के बाद दोनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस का कहना है कि रात के समय हथियारों के साथ आरोपियों का इस तरह घूमना किसी बड़े वारदात की तैयारी की ओर इशारा करता है।
बरामद बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और दोनों बदमाशों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क और नीरज बवाना गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस के अनुसार नीरज बवाना दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर है, जो जेल में बंद होने के बावजूद अपने गिरोह की गतिविधियों को अंजाम देता रहा है और उसके गिरोह पर हत्या, रंगदारी, अवैध हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं।
पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई संगठित अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम है और आने वाले दिनों में गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।