National Film Awards 2024 Live: ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, ‘गुलमोहर’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, नेशनल अवॉर्ड में साउथ का जलवा
विशाल भारद्वाज ने जीता बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड
विशाल भारद्वाज ने शॉर्ट फिल्म फुरसत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है. उन्होंने जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा-मुझे अपना 9वां नेशनल अवॉर्ड पाकर बेहद खुशी हो रही है. यह हमारे देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है. यह एकमात्र ऐसा पुरस्कार है जो वास्तव में मायने रखता है और इसे जीतना मेरे काम की सबसे बड़ी मान्यता है! इसके लिए जूरी का धन्यवाद। अब मुझे डबल डिजिट के लिए प्रयास करना होगा.
गुलमोहर की जीत पर शर्मिला टैगोर हुईं खुश
शर्मिला टैगोर ने कहा- ये ख़बर सुनने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. मैं बहुत खुश हूं. राहुल एक बहुत ही कमाल के डायरेक्टर हैं, ये उनकी पहली फिल्म है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और अपने लिए भी बहुत खुश हूं. मेरे लिये ये आज की सबसे बढ़िया ख़बर है. फिल्म की टीम से मैं अब भी टच में हूं. हमने दिल्ली में फ़िल्म की शूटिंग की थी और सभी ने शूटिंग के दौरान एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखा था.
गुलमोहर ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मनोज वाजपेयी की गुलमोहर को मिला है. बेस्ट पॉपुलर फिल्म कांतारा और बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मलयालम फिल्म अट्टम को मिला है.
सूरज बड़जात्या ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड
सूरज बड़जात्या को ऊचांई फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.
नीना गुप्ता ने जीता अवॉर्ड
नीना गुप्ता ने फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पवन मल्होत्रा को मिला है.