Narela Factory Fire: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में कार्डबोर्ड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 26 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Narela Factory Fire: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में कार्डबोर्ड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 26 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दिल्ली के नरेला स्थित भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में बुधवार को एक कार्डबोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अचानक लगी इस आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते फैक्ट्री से उठता घना धुआं आसमान तक फैल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद दिल्ली फायर सर्विस की 26 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम ने तेजी से कार्रवाई की और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और ठंडा करने का काम जारी है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा की दृष्टि से बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि उसे नियंत्रित करने के लिए कई टीमों को एक साथ काम करना पड़ा। फैक्ट्री में रखे कच्चे माल और तैयार कार्डबोर्ड के कारण आग तेजी से फैल गई थी। फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक, फायर अलर्ट शाम करीब 6 बजे प्राप्त हुआ था और तुरंत बाद कई दमकल गाड़ियां रवाना कर दी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने कहा कि राहत कार्य पूरी तरह संपन्न हो गया है और किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार शाम बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर स्थित बंगाली बस्ती में भी आग लगने की बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमें 40 से 45 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहां भी दमकल की 10 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया था। लगातार हो रही इन आग की घटनाओं ने औद्योगिक क्षेत्रों और बस्तियों में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन और समय-समय पर निरीक्षण बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।