Nagpur violence: फहीम खान के बाद यूसुफ शेख के घर पर भी बुलडोजर

0

Nagpur violence: फहीम खान के बाद यूसुफ शेख के घर पर भी बुलडोजर

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में सरकार सख्त एक्शन ले रही है। सोमवार को नागपुर नगर निगम (NMC) ने हिंसा के मास्टरमाइंड माने जा रहे फहीम खान के अवैध घर पर बुलडोजर चलाया। इसके बाद अब आरोपी यूसुफ शेख के घर पर भी अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दे चुके थे।

फहीम खान को नागपुर के महल, हंसपुरी और भालदारपुरा इलाके में भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। वह माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नागपुर शहर अध्यक्ष है और उसने यशोधरा नगर के संजय बाग कॉलोनी में अवैध निर्माण किया था। प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर निर्माण हटाने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं करने पर नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई की।

मुख्यमंत्री फडणवीस से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या नागपुर में भी उत्तर प्रदेश की तरह दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलेगा, तो उन्होंने जवाब दिया था, “जब सही समय आएगा, तब कार्रवाई की जाएगी।” इसके कुछ ही दिनों बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू कर दी।

फहीम खान को हिंसा भड़काने, साजिश रचने और देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसकी भूमिका की विस्तृत जांच कर रही है। नागपुर हिंसा के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.