
Mumbai Building Catches Fire: ठाणे के घोड़बंदर रोड पर इमारत की पहली मंजिल पर लगी भीषण आग, एक परिवार के दो लोगों की मौत
Mumbai Building Catches Fire: ठाणे के घोड़बंदर रोड पर इमारत की पहली मंजिल पर लगी भीषण आग, एक परिवार के दो लोगों की मौत
Breaking Desk | BTV bharat
ठाणे शहर के घोड़बंदर मार्ग इलाके में देर रात एक बंगले में आग लगने के बाद दम घुटने से 60 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दंपति के परिवार के तीन अन्य सदस्यों को बचा लिया गया.
स्थानीय दमकल इकाई के साथ-साथ आरडीएमसी के कर्मी मौके पर पहुंचे
अधिकारी ने बताया कि आग देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर लगी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘आग वाघबिल में दो मंजिला बंगले के प्रथम तल पर लगी. जब आग लगी, उस समय दंपति और परिवार के अन्य सदस्य उसी तल पर सो रहे थे.’’उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल इकाई के साथ-साथ आरडीएमसी के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. वे फंसे लोगों को बचाने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर दाखिल हुए.
अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी एक कमरे में बेहोश मिले
अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी एक कमरे में बेहोश मिले. परिवार के सभी लोगों को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दंपति- अभिमन्यु माडवी और रमाबाई को मृत घोषित कर दिया गया.