सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने की संविधान संशोधन की वकालत, BJP का बयान से किनारा
सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने की संविधान संशोधन की वकालत, BJP का बयान से किनारा
Political desk | Maanas News
Anantkumar Hegde controversial Remark on Constitution: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार (10 मार्च) को अपने कर्नाटक सांसद अनंत कुमार
हेगड़े के उस विवादस्पद बयान से किनारा कर लिया है जिसमें उन्होंने भारत के संविधान में संशोधन करने की बता कही. पार्टी ने सांसद के बयान से खुद को अलग करते हुए इसको उनकी निजी टिप्पणी बताया है. साथ ही उनसे इस बयान पर जवाब भी तलब किया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि संविधान पर हेगड़े के विचार उनके निजी हैं जिस पर पार्टी ने सांसद से जवाब भी मांगा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक सांसद अनंत कुमार हेगड़े का बयान उनके व्यक्तिगत विचारों को दर्शाता है. यह ऐसा बयान नहीं है जो बीजेपी के विचारों को दर्शाता है. पार्टी ने हेगड़े के इस बयान पर संज्ञान लिया है और उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है.