MCD Open Drain: दिल्ली Horror: बरसाती पानी में बहकर MCD के खुले नाले में समा गया युवक, तलाश जारी

0

MCD Open Drain: दिल्ली Horror: बरसाती पानी में बहकर MCD के खुले नाले में समा गया युवक, तलाश जारी

दिल्ली के महरौली इलाके में मंगलवार दोपहर तेज बारिश के दौरान एक भयावह हादसा हुआ जब एक युवक  बरसाती पानी की तेज धार में बह कर MCD के खुले नाले में समा गया। यह घटना दरगाह हजरत ख्वाजा कुतुबद्दीन बख्तियार काकी के सामने हुई, जो देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रमुख स्थल है।

स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की तीव्र गति के कारण वह नाले में बह गया। घटना का वीडियो दुकानदार सैयद नसरुद्दीन ने रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकानदार जाहिद ने युवक का हाथ पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन पानी की धार इतनी तेज थी कि वह नाले में समा गया।

इस हादसे की सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने नाले और आसपास के क्षेत्र में युवक को खोजने का प्रयास शुरू किया, लेकिन अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। यह घटना दिल्ली में खुले नालों और बरसाती पानी के मार्गों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

विशेष रूप से यह घटना धार्मिक स्थल के सामने हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा जताने आते हैं। प्रशासन और सिविक एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि खुले नालों और जलभराव वाले मार्गों पर उचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोक सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.