Little Flowers Group of School खेल महोत्सव छत्रसाल स्टेडियम में बड़े धूमधाम से मनाया गया
Little Flowers Group of School खेल महोत्सव छत्रसाल स्टेडियम में बड़े धूमधाम से मनाया गया
Maanas beauro
लिटिल फ्लावर्स ग्रुप ऑफ स्कूल की तीनों शाखाओं का वार्षिक खेल महोत्सव दिनांक 10 फरवरी ,दिन शनिवार को दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उत्सव के आरंभ रूप में मनाया गया। विद्यालय की तीनों शाखाओं के लगभग ढाई हजार छात्रों ने विद्यालय के खेल दिवस समारोह में भाग लिया।
विद्यालय का खेल महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
मुख्य अतिथि हिमांशु गुप्ता (सेक्रेटरी सी.बी.एस.ई), की उपस्थिति में विद्यालय का खेल महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रबंधिका सी.एम. पटेल, प्रधानाचार्या नीता दुआ, श्रीमती भावना अरोड़ा तथा आर. डी.पटेल (निदेशक ग्रुप का स्कूल) की उपस्थिति में झंडोत्तोलन के साथ खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। अभिभावक एवं छात्रों से भरे हुए छत्रसाल खेल परिसर में लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय समूह के छात्रों ने जिन खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया उसमें जुंबा ड्रिल, आर्मी ड्रिल, साड़ी ड्रिल, फ्लावर ड्रिल, के साथ-साथ संस्कृत के मंत्रो के साथ योग करते हुए छात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया। तीनों विद्यालयों के बैंड के छात्रों ने देशभक्ति गीत के साथ अपने अपने करतब दिखाये।
लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय दिल्ली के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक है
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए हिमांशु गुप्ता ने कहा कि लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय दिल्ली के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक है ,क्योंकि यहां के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। खेलों के माध्यम से जिस एकता का परिचय लिटिल फ्लॉवर्स के तीनों विद्यालयों के छात्रों ने दिया,वह अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती नीता दुआ ने तीनों विद्यालयों की वार्षिक उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया तथा आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।