Laksar Firing: एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की मौत

0

Laksar Firing: एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की मौत

लक्सर फायरिंग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के तीसरे दिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एम्स प्रशासन की ओर से मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है, जिससे पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, विनय त्यागी को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में विनय त्यागी को सीने, हाथ और गले में गंभीर गोली लगी थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थिति संभाली और घायल विनय त्यागी को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था।

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की टीम लगातार उसका इलाज कर रही थी, लेकिन हालत में कोई खास सुधार नहीं हो सका। आखिरकार आज इलाज के दौरान विनय त्यागी की मौत हो गई। एम्स के पीआरओ श्रीलॉय मोहंती ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन चोटें अत्यधिक गंभीर थीं।

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अब इस फायरिंग की साजिश और इसमें शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हमले के पीछे किस गिरोह का हाथ है और फायरिंग की साजिश कैसे रची गई, इसकी गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.