Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा को तीसरा समन, 5 अप्रैल को पेश होने का आदेश

0

Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा को तीसरा समन, 5 अप्रैल को पेश होने का आदेश

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मुंबई पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है, लेकिन दो बार समन जारी होने के बावजूद वह पेश नहीं हुए। अब पुलिस ने उन्हें तीसरा समन जारी करते हुए 5 अप्रैल को खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

बीते दिनों कुणाल कामरा ने एक स्टैंडअप शो में पैरोडी सॉन्ग के जरिए कई नेताओं पर तंज कसे थे। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन एक गाने में इशारों-इशारों में महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया और उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई।

मुंबई पुलिस ने इससे पहले 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कामरा पेश नहीं हुए। इसके बाद पुलिस की एक टीम उनके मुंबई स्थित घर पहुंची और उनके परिवार से बातचीत की। इस दौरान उनके माता-पिता ने कहा कि उन्हें कामरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कामरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि यह पुलिस के समय और संसाधनों की बर्बादी है, क्योंकि वह पिछले 10 सालों से इस पते पर नहीं रह रहे हैं।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने अब शो में मौजूद कुछ दर्शकों को भी नोटिस जारी किया है। उन्हें गवाह के रूप में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। हालांकि, इस पर अब तक पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इस बीच 1 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट ने कुणाल कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी। कोर्ट में पेश होकर कामरा ने गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी। 28 मार्च को हाईकोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक की राहत दी थी।

कामरा के विवादित बयान के बाद शिवसेना युवा विंग के महासचिव राहुल कनाल ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि जब वह मुंबई आएंगे तो उनका ‘शिवसेना स्टाइल’ में स्वागत किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.