Kalki 2898 AD BO COllection Day 10: दूसरे वीकेंड फिर से ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन आंकड़ा नहीं हुआ 500 करोड़ पार

0

 

 

Kalki 2898 AD BO COllection Day 10: कल्कि 2898 एडी देश और दुनिया में धूम मचा रही है. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साई-फाई फिल्म अपनी कहानी और जीएफएक्स के माध्यम से लोगों को प्रभावित कर रही है. कल्कि को लेकर खास वर्ल्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी है और फिल्म की कमाई पर इसका असर भी दिख रहा है.

600 करोड़ के बजट में बनी कल्कि दुनियाभर में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है. छप्परफाड़ कमाई के बाद फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर 10वें दिन कल्कि का कितना कलेक्शन रहा.

10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कल्कि की कमाई
प्रभास की कल्कि साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही है. शुरुआत में तेजी से कमाई करने वाली इस फिल्म की रफ्तार अब धीरे-धीरे धीमी होती जा रही थी. लेकिन दूसरे वीकेंड में एंट्री करते ही फिल्म की कमाई फिर से बढ़ गई है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो कल्कि 2028 एडी ने 10वें दिन रात 9:15 बजे तक 28.44 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि सुबह तक यह आंकड़े बदल सकते हैं. अब तक कल्कि का कुल कलेक्शन 459.99 करोड़ रुपये हो चुका है और 10 दिन में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है.

 

कल्कि ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
कल्कि 2898 एडी ने पिछले हफ्ते में कुल 414.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसमें से तेलुगु में 212.25 करोड़, तमिल में 23.1 करोड़ा, हिंदी में 162.5 करोड़, कन्नड़ में 2.8 करोड़ और मलयालम में 14.2 करोड़ का बिजनेस हुआ था. भले ही कल्कि 2898 में 10वें दिन भी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पठान, बाहुबली 2 और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों का इसने रिकॉर्ड तोड़ा है.

कल्कि स्टारकास्ट
कल्कि 2898 एडी 27 जून को पैन इंडिया छह भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज की गई है. नाग अश्विन की मेगा बजट फिल्म साइंस और पौराणिक कहानियों का मिक्चर है. इस फिल्म में कई बड़े सितारे जैसे प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी, सास्वत चटर्जी आदि मुख्य भूमिका में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.