Kadapa Train Incident: कडप्पा में परिवार ने ट्रेन के नीचे कूदकर की आत्महत्या, दादी की भी मौत
Kadapa Train Incident: कडप्पा में परिवार ने ट्रेन के नीचे कूदकर की आत्महत्या, दादी की भी मौत
आंध्र प्रदेश के कडप्पा रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक बेहद दुखद घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार में हुए झगड़े के बाद एक दंपत्ति अपने छोटे बेटे के साथ मालगाड़ी के सामने कूद गया। इस हादसे ने परिवार में भारी मातम और सदमे का माहौल पैदा कर दिया।
घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब परिवार पटरियों पर खड़ा था। ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव पटरियों पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय श्रीरामुलु, 30 वर्षीय सिरिशा और उनके डेढ़ साल के बेटे ऋत्विक के रूप में हुई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना से पहले शाम को दंपति के बीच तीखी बहस हुई थी। बहस के दौरान श्रीरामुलु की दादी ने बीच-बचाव किया और दंपति को डांटा। गुस्से में दंपति अपने बेटे के साथ घर से निकल गए और कडप्पा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दंपति के जाने के तुरंत बाद श्रीरामुलु की दादी को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी भी मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में शोक और सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार के परिजनों से विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।