Poonch Road Accident: पुंछ में भीषण सड़क हादसा, मंडी इलाके में मिनी बस पलटी, 10 यात्री घायल
Poonch Road Accident: पुंछ में भीषण सड़क हादसा, मंडी इलाके में मिनी बस पलटी, 10 यात्री घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मंडी पुलिस पोस्ट क्षेत्र के अंतर्गत चल रही एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सुबह के समय हुआ, जब बस अपने निर्धारित मार्ग पर यात्रियों को लेकर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे पलट गई।
हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार या सड़क की खराब स्थिति माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के सही कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा। इस हादसे के बाद इलाके में यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। स्थानीय प्रशासन ने घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।