भारतीय सेना ने गिराया पाकिस्तान का F-16, 8 मिसाइलें भी नष्ट

0

भारतीय सेना ने गिराया पाकिस्तान का F-16, 8 मिसाइलें भी नष्ट 

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ी सैन्य कार्रवाई हुई है। भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट मार गिराया है। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से जम्मू एयरस्ट्रिप पर दागी गई 8 मिसाइलों को भारतीय सेना के S-400 डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप को निशाना बनाया था, लेकिन सेना की सतर्कता से हमले को नाकाम कर दिया गया। सेना के अनुसार, F-16 जेट भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, जिसे एयर डिफेंस यूनिट्स ने गिरा दिया।


इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई ड्रोन भी भारतीय सीमा के केजी टॉप इलाके में देखे गए थे। सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने इन ड्रोनों को भी समय रहते निशाना बनाकर गिरा दिया। फिलहाल दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है और भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.