Delhi: बंदर भी देखने आया मैच! इंडिया ओपन 2026 में सुरक्षा चूक से हड़कंप, आयोजकों की तैयारियों पर सवाल
Delhi: बंदर भी देखने आया मैच! इंडिया ओपन 2026 में सुरक्षा चूक से हड़कंप, आयोजकों की तैयारियों पर सवाल
दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 के दौरान बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में अचानक एक बंदर दिखाई दिया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और टूर्नामेंट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
14 जनवरी को सामने आई इस घटना के बाद स्टेडियम में मौजूद लोगों ने बंदर को देखकर तस्वीरें और वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि बंदर ने किसी भी मैच या अभ्यास सत्र में बाधा नहीं डाली और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।
आयोजकों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पिछले करीब 20 दिनों से सुरक्षा और संचालन से जुड़े कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं और यह पहली बार है जब किसी जानवर के स्टेडियम के भीतर प्रवेश की सूचना मिली है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के सचिव संजय मिश्रा ने आशंका जताई कि संभवतः किसी प्रवेश द्वार के गलती से खुले रह जाने के कारण बंदर अंदर आ गया होगा।
संजय मिश्रा ने कहा कि स्टेडियम चारों ओर से हरियाली से घिरे क्षेत्र में स्थित है, इसलिए प्राकृतिक रूप से ऐसे जानवरों का आसपास होना संभव है। उन्होंने बताया कि सभी प्रवेश द्वारों को और सख्ती से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर हालात की समीक्षा की जा रही है, ताकि आगे ऐसी कोई घटना न हो।
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया, जब एक फोटोग्राफर ने बंदर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इसके कुछ ही समय बाद साउथ कोरिया के मेन्स डबल्स खिलाड़ी कांग मिन ह्युक ने केडी जाधव हॉल में बंदर दिखने का वीडियो पोस्ट किया। केडी जाधव हॉल इस टूर्नामेंट का आधिकारिक ट्रेनिंग वेन्यू है, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गईं।
इंडिया ओपन 2026 की शुरुआत से ही विदेशी खिलाड़ियों ने दिल्ली के माहौल और सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं। डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने पहले ही दिन स्टेडियम परिसर को स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक बताया था। वहीं, विश्व नंबर दो खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन ने खुलासा किया कि दिल्ली के अत्यधिक प्रदूषण के कारण उन्होंने लगातार तीसरे साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया।
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय मिश्रा ने कहा कि भारत आए बिना किसी खिलाड़ी द्वारा यहां की परिस्थितियों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। हालांकि बंदर के अचानक स्टेडियम में प्रवेश, ट्रेनिंग एरिया की सुरक्षा में कथित खामियां और विदेशी खिलाड़ियों की शिकायतों ने टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
कुल मिलाकर, इंडिया ओपन 2026 पहले ही कई विवादों और आलोचनाओं के घेरे में रहा है और यह घटना आयोजकों के लिए नई चुनौती बनकर सामने आई है, जिसने टूर्नामेंट की सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।