Delhi: दिल्ली में यूट्यूबर पत्नी से छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने दो बार की पिटाई!

0

Delhi Youtuber Case: दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में रहने वाले एक शख्स को दो महीने पहले यूट्यूबर पत्नी के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया. छेड़खानी करने वाले दबंगों ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार यूट्यूबर महिला के पति की पिटाई कर दी. पहली बार जब महिला के पति ने दो महीने पहले छेड़खानी का विरोध किया था, तब दबंगों की ओर से पिटाई की गई.

इस मामले में वजीराबाद थाने में 354/323/509/34 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन लगातार पीड़ित परिवार को दबंगों की ओर से जान से मारने की धमकी मिलती रही. फिर बीते 8 मई को जब यूट्यूबर महिला का पति बुराड़ी के संत नगर से घर वापस आ रहा था, उसी दौरान रास्ते में कुछ दबंगों ने उसकी बाइक को हिट किया और फिर बड़ी ही बेरहमी से उसकी पिटाई की. इसका वीडियो और सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

लगातार जान से मारने की मिल रहीं धमकियां

इस हमले में युवक के हाथ और पैर फैक्चर हो गए हैं और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें भी आई हैं. इलाज अभी भी नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पीड़ितों ने फिर से पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने 308/506/34 का मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से यूट्यूबर महिला और उसका परिवार संतुष्ट नहीं है और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस कारण वे डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

गंदे कमेंट का किया था महिला ने विरोध

दरअसल, इस पूरे मामले में दबंगों की दबंगई का सिलसिला शुरू होता है, तकरीबन दो महीने पहले से, जब 5 मार्च के दिन यूट्यूब की मशहूर वीडियो ब्लॉगर प्रेरणा शर्मा अपने घर से मार्केट जा रही थी. रास्ते में बैठे कुछ युवकों ने उन्हें देखकर गंदे इशारे किए. इसपर महिला ने आक्रोश जाहिर करते हुए उन मनचलों का विरोध किया. घर लौटने के बाद यूट्यूबर महिला ने अपने पति प्रवीण को पूरी घटना बताई.

इसके बाद प्रवीण और उसके बड़े भाई दबंग को समझने के लिए गए, लेकिन उनकी बात को समझने की बजाय दबंगों ने उल्टा दोनों की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी. उस समय वज़ीराबाद थाना पुलिस ने पूरे मामले को देखते हुए, यूट्यूबर महिला के बयान पर 354/323/509/34 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. लेकिन, लगातार पीड़ित परिवार को दबंगों की ओर से जान से मारने की धमकी मिलती रही. इस पर वजीराबाद थाना पुलिस में कोई एक्शन नहीं लिया.

लाठी डंडों से कर दी पिटाई

यूट्यूबर महिला ने बताया कि, बीते 8 मई को उनके पति बाल कटवाने के लिए जगतपुर से संत नगर मार्केट गए थे, लेकिन जैसे ही वापस आ रहे थे तो पीछे से दबंगों ने अपनी कार से उनके पति की बाइक में टक्कर मारी और फिर 8-10 लोगों ने मिल कर उनके पति की लाठी-डंडों से बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान कोई उनकी मदद के लिए भी आगे नहीं आया.

पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वे बदमाश घायल शख्स को कटीली झाड़ियों में फेंक कर फरार हो चुके थे, जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां अब भी उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद अब वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरीके से बड़ी ही बेरहमी से बदमाश एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं.

इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार अब पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें डर के साये में न जीना पड़े. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में अभी भी जुटी हुई है और वायरल वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.