रवि किशन को ‘पापा’ बताने वाली शिनोवा ने अपनाया कानूनी रास्ता, याचिका में की DNA टेस्ट की मांग
रवि किशन को ‘पापा’ बताने वाली शिनोवा ने अपनाया कानूनी रास्ता, याचिका में की DNA टेस्ट की मांग
Ravi Kishan News: BJP नेता और भोजपुरी एक्टर रवि किशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने दावा किया था कि वो रवि किशन की पत्नी हैं और दोनों ने 28 साल पहले शादी की थी. रवि किशन और उनकी एक बेटी शिनोवा है. अब रवि किशन को अपना ‘पापा’ बताने वाली शिनोवा ने उनके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है.
रवि किशन को ‘पापा’ बताने वाली शिनोवा ने अपनाया कानूनी रास्ता!
दरअसल ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल की शिनोवा ने कथित तौर पर मुंबई की एक अदालत में एक दीवानी मुकदमा दायर किया है, जिसमें अपने दावे को साबित करने के लिए शिनोवा ने DNA टेस्ट की मांग की है.
शिनोवा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि उन्हें रवि किशन की बेटी के तौर पर आधिकारिक मान्यता दी जाए. जो अपर्णा सोनी के साथ उनके रिश्ते से पैदा हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस शिनोवा ये साबित करने के लिए कानूनी रास्ता अपना रही हैं कि रवि किशन उनके पिता हैं.
याचिका में की DNA टेस्ट की मांग
उन्होंने अपने पिता के खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश में सोनी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने एक रिट याचिका दायर की. वहीं शिनोवा की कानूनी कार्रवाई से तीन दिन पहले रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने आपराधिक साजिश और जानबूझकर अपमान करने के साथ-साथ आईपीसी की कई धाराओं के तहत लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई थी.
बता दें कि अपर्णा ठाकुर ने 15 अप्रैल को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी है. रवि किशन बेटी को उसका हक नहीं दे रहे हैं. अपर्णा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से हर जगह हंगामा खड़ा हो गया है. इससे पहले शिनोवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई थी.