Eid-ul-Fitr 2024: हैदराबाद-लखनऊ से पटना तक…कहीं रूट डायवर्ट, पार्किंग में राहत तो कहीं छुट्टी में बदलाव, जानिए ईद के लिए कहां क्या इंतजाम

0

Eid-ul-Fitr 2024: हैदराबाद-लखनऊ से पटना तक…कहीं रूट डायवर्ट, पार्किंग में राहत तो कहीं छुट्टी में बदलाव, जानिए ईद के लिए कहां क्या इंतजाम

Eid-ul-Fitr 2024: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ईद मनाई गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को यह पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा. ईद-उल-फित्र को लेकर विभिन्न राज्यों में तरह-तरह की तैयारियां की गई हैं. कहीं पर नमाजियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन और खास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि किसी प्रदेश में कई स्थानों को चिह्नित किया गया है. आइए, जानते हैं इस बारे में:

ईद उल फित्र की नमाज के दौरान ट्रैफिक सुचारू ढंग से चले, इसके लिए हैदराबाद की यातायात पुलिस ने कुछ खास इंतजाम किए हैं. गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को मीर आलम टैंक ईदगाह और मसाब टैंक पर स्थित हॉकी ग्राउंड के आसपास कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, जो कि सुबह आठ बजे से सुबह साढ़े 11 बजे तक अमल में रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक, सिर्फ पुराना पुल, कमाटीपुरा और किशनगंज से मीर आलम टैंक ईदगाह की ओर आने वाले नमाजियों को गुरुवार सुबह आठ से सुबह साढ़े 11 बजे के बीच बहादुरपुरा एक्स रोड्स के जरिए आने दिया जाएगा. शिवरामपल्ली और दनम्मा हट्स इलाके से भी आने वाले सामान्य वाहनों को आने नहीं दिया जाएगा और इन्हें दनम्मा हट्स एक्स रोड्स से शास्त्रीपुरम और नवाब साहब कुंता के लिए डायवर्ट किया जाएगा.

 

पुडुचेरी में रिवाइज की गई छुट्टी

पुडुचेरी में ईद की छुट्टी को सरकार की ओर से रिवाइज किया गया है. वहां पर अब गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को ईद मनाई जाएगी. हालांकि, गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि माहे क्षेत्र में बुधवार को घोषित पब्लिक हॉलिडे में कोई बदलाव नहीं माना जाएगा. पहले इसे बुधवार (10 अप्रैल) को मनाया (आधिकारिक कैलेंडर के हिसाब से) जाना था.

JIPMER में बंद रहेगी OPD

जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) ने ऐलान किया कि गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश है, इसलिए उसके यहां आउटपेशंट सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. संस्थान की ओर से इस बारे में प्रेस रिलीज भी जारी की गई है और उसके जरिए लोगों को सलाह दी गई कि छुट्टी के दिन वे ओपीडी आने से बचें. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

Eid-ul-Fitr 2024: हैदराबाद-लखनऊ से पटना तक…कहीं रूट डायवर्ट, पार्किंग में राहत तो कहीं छुट्टी में बदलाव, जानिए ईद के लिए कहां क्या इंतजाम

लखनऊ में 2912 स्थान ‘चिन्हित’

उत्तर प्रदेश (यूपी) में 37,018 ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी. हालांकि, ईद के लिहाज से 2912 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं और ऐसी जगहों पर सेक्टर स्कीम लागू की गई है. ईद की नमाज को सफल तरीके से कराने के लिए पीएसी बल की 241 कंपनियां, एसडीआरएफ की आठ कंपनियां और सीएपीएफ की 229 कंपनियां लगाई गई हैं. नमाज स्थलों के पास ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी.

बिहार में इनके लिए छुट्टी का ऐलान

बिहार सरकार ने इससे पहले सोमवार (आठ अप्रैल, 2024) को स्कूल शिक्षकों के लिए ईद-उल-फित्र और रामनवमी पर अवकाश की घोषणा की. शिक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के कारण शिक्षकों को छुट्टी से वंचित करने को लेकर असंतोष जताया. सीएम का आदेश है कि 10 और 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर और 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.