12 साल पहले Ajay Devgn ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया था मजाक, एक्ट्रेस की आंखों से निकल आए थे आंसू

0

12 साल पहले Ajay Devgn ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया था मजाक, एक्ट्रेस की आंखों से निकल आए थे आंसू

Ajay Devgn Prank: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन उन सितारों में से एक हैं जो अपनी फिल्मों के सेट पर खूब मजाक-मस्ती करते हैं. वहीं आज हम आपको एक्टर से जुड़ा एक ऐसा ही तीखा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके भी मुंह से उफ निकल जाएगा.

जब अजय देवगन ने सोनाक्षी के साथ किया था मजाक

दरसअल, ये किस्सा साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा थीं. वहीं सुपरस्टार ने फिल्म के सेट पर अपनी हीरोइन के साथ एक ऐसी हरकत कर दी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस की आंखों से आंसू निकल आए थे. वहीं इस खास बात का खुलासा खुद सोनाक्षी ने किया था. उन्होंने एमटीवी बीट्स के शो ‘लोल अप्रैल’ में कहा था कि हम सभी पटियाला में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वहीं एक दिन जब पूरी टीम डिनर के लिए बैठी तो अजय सर एक कटोरी में गाजर का हलवा लेकर आए. उन्होंने सभी से इसे खाने के लिए कहा.

एक्ट्रेस की आंखों से निकल आए थे आंसू

सोनाक्षी ने आगे बताया कि ‘वैसे मैं गाजर का हलवा नहीं खाती, लेकिन उनके बार-बार बोलने पर मैंने एक चम्मच हलवा खा लिया. हलवा मुंह में डालते ही मेरे कानों से धुआं निकलने लगा. मेरी आंखों में पानी आ गया. ये हलवा नहीं बल्कि मिर्च का पेस्ट था. मेरे साथ ऐसा मजाक कभी किसी ने नहीं किया.’

शैतान ने की शानदार कमाई

अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हॉरर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. व हीं फिल्मों को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है. 8 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 2 दिनों के अंदर 25.34 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.