”‘120 हराओ BJP हटाओ’ ‘, विपक्ष की रैली में अखिलेश यादव ने दिया भाजपा की हार का मंत्र, बताया कैसे करेंगे मोदी का सामना

0

”‘120 हराओ BJP हटाओ’ ‘, विपक्ष की रैली में अखिलेश यादव ने दिया भाजपा की हार का मंत्र, बताया कैसे करेंगे मोदी का सामना

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को राजद की जनविश्व रैली में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. रैली के दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कई कार्यकर्ता गांधी मैदान की तरह बाहर खड़े हैं. भाजपा को केंद्र से हटाना होगा। यूपी में 80 और बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं, अगर बीजेपी ये सभी 120 सीटें जीत गई तो केंद्र की सत्ता छिन जाएगी. उन्होंने एक नारा भी दिया. ‘120 हटाओ, देश बचाओ’ उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी ने महागठबंधन सरकार में 17 महीने में 3 करोड़ रुपये का चंदा दिया. अगर तेजस्वी सत्ता में होते तो रुपये बनाने का अपना वादा पूरा करते.

‘यूपी और बिहार के 120 सीट लाओ, बीजेपी को हटाओ’

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हम लोगों को परिवारवादी पार्टी बताती है. बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि किसी परिवार वाले को टिकट नहीं दोगे क्या? परिवार वालों से वोट भी नहीं मांगने जाओगे क्या? नारा देते हुए उन्होंने कहा कि ‘यूपी और बिहार के 120 सीट लाओ, बीजेपी को हटाओ’. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, बिहार में 40 सीटें हैं, इन सभी 120 सीटों पर बीजेपी को हराना है, केंद्र की सत्ता चली जाएगी.

‘यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा’

सपा प्रमुख बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है? उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा. 2024 में ‘संविधान मंथन’ होने जा रहा है. एक तरफ संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ संविधान के भक्षक हैं. संविधान को नष्ट करने वाले लोग हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.