सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘CM केजरीवाल कोई स्कीम लाना चाहते हैं तो BJP रोकने वाली कौन?’

0

सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘CM केजरीवाल कोई स्कीम लाना चाहते हैं तो BJP रोकने वाली कौन?’

 

दिल्ली में पानी बिल को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय पर धरना दिया. इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को 2 लाख लोगों ने चुना है। दिल्ली के निवासी. प्रधानमंत्री को जनता चुनती है, अगर प्रधानमंत्री जनता के बीच साजिश रचना चाहते हैं तो उनके रास्ते में कौन अधिकारी खड़े हैं? भारतीय जनता पार्टी उन्हें रोकने वाली कौन होती है? एलजी कहां रुकता है? ये लोग जनता के लिए काम करते हैं, प्रधानमंत्री जनता के लिए काम करते हैं।

‘वोट मांगने नहीं जा पाएंगे बीजेपी सांसद उम्मीदवार’

अगर जनता को निजात नहीं मिली तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद उम्मीदवार लोगों के घरों में वोट मांगने के लिए नहीं जा पाएंगे. ना ही वो सभाएं कर पाएंगे. लोग अपने बिल लेकर उनके सांसदों के पास जाएंगे कि बताओं इन बिलों का क्या करें. आम आदमी पार्टी जनता की आवाज उठा रही है. भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी जाएगी इसमें मत उलझों, जनता के खिलाफ काम मत करों.

 

सीएम केजरीवाल की भी आई प्रतिक्रिया

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने योजना पास कर दी है. अब इस योजना को कैबिनेट में पास करना होगा. बीजेपी ने दिल्ली एलजी से इस योजना को रोकने के लिए कहा है. अधिकारियों को धमकी दी गई है. सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि जब मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अधिकारियों को फोन करके पूछा कि आप बिल क्यों नहीं ला रहे हैं. तब अधिकारियों ने कहा कि हमें धमकी दी गई है कि अगर यह योजना कैबिनेट में आई तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा. जैसे मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन जेल में हैं, आप ईडी, सीबीआई के झूठे मुकदमे दर्ज कर अधिकारियों को भी जेल में डालेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.