‘दो से तीन दिनों में सीएम अरविंद केरीवाल को गिरफ्तारी कराने की है साजिश’- प्रियंका कक्कड़

0

‘दो से तीन दिनों में सीएम अरविंद केरीवाल को गिरफ्तारी कराने की है साजिश’- प्रियंका कक्कड़

 

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन मिलने और सीबीआई की रिपोर्ट मिलने की संभावना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”पिछले दो साल से बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को हमेशा सलाखों के पीछे डालने की कोशिश की है. ईडी ने पैसे नहीं लौटाए. अभी तक आप नेता के घर पर कोई नहीं मिला. हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं.”

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक, ‘दो साल से बीजेपी की कोशिश रही है कि किसी तरह से अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला जाए. आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए. यही वजह है कि तथाकथित शराब घोटाला बीजेपी के दफ्तर में लिखा गया, लेकिन आज तक ईडी को एक भी चौवन्नी हमारे नेता के यहां रिवकर नहीं हुई.’

मेयर चुनाव में बीजेपी की डकैती हुई उजागर

उन्होंने कहा कि जब ईडी इस मसले पर खुद कोर्ट जा चुकी है. उनको पता है 16 मार्च की डेट है. हमाने नेता अदालत में पेश होंगे. उनको पता है कि हम लोग कोर्ट के आदेश का पालन करने वाले हैं. वो समझ गए हैं, कैसे इंडिया गठबंधन ने मिलकर चंडीगढ़ मेयर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. मेयर चुनाव में बीजेपी की डकैती उजागर हुई.

अलायंस को तोड़ना उनकी मंशा

उसके बाद से बीजेपी परेशान है. वो किसी भी तरह से आप-कांग्रेस अलायंस को तोड़ना चाहती है. जबकि कांग्रेस-आप अलायंस गठबंधन को लेकर वार्ता अंतिम दौर में है. इसलिए, उसे तोड़ने की कोशिश के तहत ईडी के बाद सीबीआई की ओर 41 का नोटिस सीएम के नाम जारी कराने की योजना है. अगले दो से तीन दिनों में वो किसी भी तरह से सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.