Delhi Terrorist Arrest: दिल्ली में हिजबुल मुजाहिदीन का वांटेड आतंकी गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर में कई हमलों में था शामिल
Delhi Terrorist Arrest: दिल्ली में हिजबुल मुजाहिदीन का वांटेड आतंकी गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर में कई हमलों में था शामिल
Breaking Desk | Maanas news
Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में वांछित हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आतंकी जावेद अहमद मट्टू पर 10 लाख रुपये का इनाम था. मट्टू हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर है और पाकिस्तान भी जा चुका है. वह सोपोर का रहने वाला है. हाल ही में सोपोर में उसके भाई ने घर में तिरंगा लहराया था, जो काफी वायरल हुआ था.
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से जावेद मट्टू को गिरफ्तार किया गया है. मट्टू A++ श्रेणी का आतंकवादी है. उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. उसके कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की एक गाड़ी बरामद की गई. पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वह जम्मू-कश्मीर में 5 ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था.
5 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था मट्टू
एचजीएस धालीवाल ने बताया कि जावेद मट्टू अलग-अलग घटनाओं में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था. इन घटनाओं में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वह अंतिम जीवित A++ नामित आतंकवादियों में से एक है, जो जम्मू-कश्मीर से है. उन्होंने बताया कि कई सालों ये यह अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था. इस दौरान भी यह अपने साथियों के संपर्क में था. इतनी तलाश के बावजूद इसने 2010-11 से घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था. विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि इसके 6 और जो साथी थे, जिसमें अब्दुल माजिद जरगर, अब्दुल कयूम नजर, तारिक अहमद लोन, इम्तियाज कुंडू, मेहराज हलवाई, वसीम गुरु शामिल हैं. इनमें से 4 मारा जा चुका है. वहीं अब्दुल माजिद जरगर के अलावा इम्तियाज कुंडू पाकिस्तान जा चुका है.