Jharkhand Accident: जमशेदपुर में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, नए साल के पहले दिन 6 की मौत, दो गंभीर
Jharkhand Accident: जमशेदपुर में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, नए साल के पहले दिन 6 की मौत, दो गंभीर
Breaking desk | Maanas News
झारखंड के जमशेदपुर में नए साल के पहले दिन खौफनाक हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कार में 8 लोग सवार थे. यह सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी लोग पिकनिक मनाने कहीं जा रहे थे.
मामले की जांच जारी है
जमशेदपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि बिष्टुपुर के सर्किट हाउस इलाके में स्थित साई मंदिर गोल चक्कर के पास एक भीषण हादसा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
नजारा देख लोगों के उड़े होश
बताया जाता है कि, सभी लोग इंडिगो कार में सवार थे. सभी कहीं पिकनिक पर जा रहे थे. इस दौरान जब वे मरीन ड्राइव की ओर आ रहे थे तो कार अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होकर कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराई. हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डर गए. लोग हैरान होते हुए मौके पर पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि एक कार के चिथड़े उड़े हुए थे