Arbaaz Khan Wedding: 56 साल में दूसरी शादी रचा रहे अरबाज खान, बहन के घर होगा निकाह, सलमान सहित पूरा परिवार हुआ शामिल
Arbaaz Khan Wedding: 56 साल में दूसरी शादी रचा रहे अरबाज खान, बहन के घर होगा निकाह, सलमान सहित पूरा परिवार हुआ शामिल
Entertainment desk | Maanas news
Arbaaz Khan Wedding: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान को डेट कर रहे थे. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. आज यानी 24 दिसंबर को अरबाज खान और शौरा खान निकाह करेंगे. इसके लिए खान परिवार ने पूरी तैयारी कर ली है.
वेडिंग वेन्यू पहुंचा खान परिवार
अरबाज खान की शादी के सारे फंक्शन बहन अर्पिता खान के घर पर होंगे. छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए सलमान खान वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं और धीरे-धीरे पूरा खान परिवार अरबाज और शौरा के निकाह में शिरकत करने के लिए पहुंच रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकाह में शामिल होने के लिए रवीना टंडन बेटी राशा के साथ, सोहेल खान बेटे के साथ, अरबाज खान के बेटे अरहान खान और यूलिया वंतूर वेन्यू पर पहुंच चुके हैं.
अचानक लिया शादी का डिसीजन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज खान और शौरा खान ने अचानक शादी का डिसिजन लिया और वो इसे जल्द करना चाहते थे. अरबाज और शौरा की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के दौरान हुई थी. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा था.