Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर और कार में टक्कर, 4 की हुई मौत

0

Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर और कार में टक्कर, 4 की हुई मौत

Breaking Desk | Maanas News 

हरियाणा के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिधरावली के पास टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मारी। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि बीती रात दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के सिधरावली गांव के पास एक तेल टैंकर ने एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि, टक्कर के बाद आग लगने से तीनों यात्रियों की मौत हो गई।

तीनों की जलकर हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने पहले सामने से आ रही पिकअप को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक ने एक स्विफ्ट कार में टक्कर मारी, जिससे उसमें आग लग गई। कार में तीन लोग सवार थे, तीनों की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान पानीपत निवासी जितेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह, जींद निवासी लोकेश सैनी पुत्र राजकुमार, बिहार निवासी पवन दुबे पुत्र रामप्रवेश और रेवाड़ी निवासी चिल्डहड़ के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 12 बजे एक टैंकर जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान डिवाइडर पार कर दिल्ली से जयपुर जाने वाली सड़क पर आ गया और सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप के पीछे आ रही स्वीफ्ट कार से भी भीषण टक्कर हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.