जब बेटे के इस सवाल ने मारा था Bobby Deol को तमाचा, बोले- ‘मैं घर पर बैठा शराब पीता रहता था..’

0

जब बेटे के इस सवाल ने मारा था Bobby Deol को तमाचा, बोले- ‘मैं घर पर बैठा शराब पीता रहता था..’

 

Entertainment Desk | Maanas News

Koffee With Karan 8: करण जौहर का सबसे चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन के पहले गेस्ट दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह थे. वहीं अब बॉबी देओल और सनी देओल शो के होस्ट के साथ कॉफी पीते हुए नजर आने वाले हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में दोनों भाई करण जौहर के टेढ़े सवाल का सीधा जवाब देने वाले हैं. वहीं शो पर बॉबी देओल ने अपने करियर के उस लो फेज को याद किया जब उनके पास कोई काम नहीं था.

बॉबी देओल ने अपने लो फेज को किया याद

एक्टर कहते हैं कि मैं बहुत ज्यादा निगेटिव हो चुका था. मैंने जिंदगी से हार मान ली थी. इसके लिए मैं खुद को ही कोसता था. मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी. मैं पूरे दिन घर में पड़ा रहता था और मैं पूरे दिन शराब पीता रहता था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि लोग मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते है? मैं बहुत ज्यादा निगेटिव हो चुका था. मेरे अंदर से जरा सी भी पॉजिटिविटी नहीं आती थी.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.