Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत, 50 घायल
Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत, 50 घायल
Breaking Desk | Maanas News
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर बीती शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर में कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांतकपल्ले में एक यात्री ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस बीच, रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है.
रेलवे सूत्रों ने कहा कि यह हादसा मानवीय भूल का नतीजा था और लोको पायलट ने सिग्नलिंग पर ध्यान नहीं दिया. इसके साथ ही रेलवे सूत्रों ने बताया कि दिल्ली रेल मंत्रालय का वॉर रूम स्थिति पर नजर रख रहा है.
सौरभ प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस दुर्घटना में मृतकों की कुल संख्या आठ है, फिलहाल हमने सभी की पहचान कर ली है. हम सभी डिब्बों की जांच करने की प्रक्रिया में हैं. एक बार ऐसा हो जाने पर, हम सटीक संख्या पता करने में सक्षम होंगे. हमने 13 घायलों को सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र भेजा है.”