MP: पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी खोलकर फरार हुआ फांसी की सजा पा चुका कैदी, वर्दीधारियों के फूले हाथ-पांव
MP: पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी खोलकर फरार हुआ फांसी की सजा पा चुका कैदी, वर्दीधारियों के फूले हाथ-पांव
Crime Desk | Maanas NEWS
भोपाल के हमीदिया अस्पताल से फांसी की सजा पा चुके कैदी के हथकड़ी खोलकर फरार होने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है. रजत सैनी नाम के आरोपी को सेंट्रल जेल से इलाज के लिए पुलिस हमीदिया अस्पताल लेकर आई थी. इस बीच वह हथकड़ी खोलकर अल सुबह अस्पताल से फरार हो गया. खास बात ये है कि इस कैदी को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
बहुत ही शातिर है ये अपराधी
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ ये अपराधी बहुत ही शातिर है. 2017 में भोपाल में नकली नोट बेचने के मामले में 7 साल की सजा हुई थी. वहीं, 2018 में गुना जिले के राधौगढ़ में नाबालिग बच्चे के अपहरण के मामले में उसे 2019 में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. वह ग्वालियर जेल में बंद था और 23 मई 2022 को केंद्रीय जेल ग्वालियर से पैरोल पर बाहर आया था. उसे 6 जुलाई 2022 को वापस पहुंचना था, लेकिन वो पेरोल से वापस नहीं लौटा.