एशियन गेम्स से गोल्ड जीतकर भारत लौटी महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी स्नेहल शिंदे का हुआ स्वागत

0

एशियन गेम्स से गोल्ड जीतकर भारत लौटी महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी स्नेहल शिंदे का हुआ स्वागत

 

Sports Desk | Maanas News

भारत का एशियन गेम्स2 023 में शानदार सफर रहा। टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने इस साल सबसे ज्यादा मेडल जीत लिए हैं। भारत ने अपने एशियाई खेलों के अभियान को 107 पदक के रिकॉर्ड के साथ समाप्त किया। वह मेडल टैली में चौथे स्थान पर रहा। 2018 में भारत ने 16 स्वर्ण के साथ कुल 70 मेडल जीते थे। आज एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी स्नेहल शिंदे भारत पहुंची। महिला कबड्डी टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर स्नेहल शिंदे ने कहा, “पिछले एशियन गेम्स में हमने रजत पदक जीता था, इसबार हम स्वर्ण पदक लेकर आए इसकी बहुत खुशी है।”

निशानेबाजी में भारत ने जीता पहला मेडल

भारत की मेडल टैली का खाता एशियन गेम्स 2023 में निशानेबाजी के खेल से खुला. यहां भारत की रमिता, मेहुली और आशी ने मिलकर महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. तीनों ने मिलकर 1886 अंक स्कोर किए, जिसमें रमिता ने 631.9 पॉइंट हासिल किए. मेहुली ने 630.8 का स्कोर किया वहीं आशी ने 623.3 अंक बटोरे.

रोइंग में भारत ने जीता दूसरा मेडल

निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीते अभी कुछ ही वक्त बीता था कि हिंदुस्तान को जश्न मनाने का एक और मौका रोइंग में मिला. यहां पुरुषों की लाइटवेट कैटेगरी में भारत के अर्जुन सिंह और जट सिंह ने 6:28:18 का समय निकालकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट का गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा.

रोइंग में एक नहीं जीते 3 मेडल

लेकिन, अगर आप सोच रहे हैं कि भारत की मेडल जीतने का सिलसिला रोइंग में यहीं थम गया तो आप गलत हैं. क्योंकि इसके बाद उसने दो और मेडल रोइंग में अपने नाम किए. भारत के लिए लेख राम और बाबू लाल यादव ने रोइंग के मेंस पेयर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं इसी खेल के पुरुषों के मेंस एट में इवेंट में भी सिल्वर मेडल नाम किया. भारत यहां चीन से सिर्फ 2.84 सेकंड से पीछे रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.