मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में ‘‘हिन्दू रक्षा समारोह’’ में 5100 को शिवास्त्र धारण करवाया गया  

0
मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में ‘‘हिन्दू रक्षा समारोह’’ में 5100 को शिवास्त्र धारण करवाया गया  
नई दिल्ली। काशी विश्व विद्यालय के प्रणेता, भारतीय विद्वान, श्रेष्ठ वकील  व राजनीतिज्ञ और भारत रत्न से सुशोभित महामना मदन मोहन मालवीय जी तथा मातृभाषा हिन्दी के प्रबल समर्थक ,उच्चकोटि के कवि एवं राजनीतिज्ञ श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल ’हिन्दू रक्षा समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 5100 युवक -युवतियों को शिवास्त्र धारण करवाकर अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए प्रेरित किया गया।
संतों के पावन सानिध्य में आयोजित इस प्रभावकारी कार्यक्रम में परम् पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति के अतिरिक्त अनेक शीर्षस्थ साधु- महात्मा सम्मिलित हुए व शिवास्त्र धारण करने वालों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
     वरिष्ठ भाजपा नेता एवं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने इस अवसर पर कड़े शब्दां में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबरपुर क्षेत्र को अवैध बांगलादेशी और रोहिंग्याओं का गढ़ बना दिया गया। ये घुसपैठिए जबरी यहां बसाए गए और स्थानीय नागरिकों के अधिकारों को रोंद कर उन्हें जन सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। उन्हांने कहा कि सबसे पहले उन्हीं के संगठन ने आज से 25 साल पहले बांगलादेशियों को दिल्ली से बाहर खदेड़ने की आवाज उठाई थी। आज फिर हम इन अवैध घुसपैठियों को दिल्ली से बाहर कर देने का कृत संकल्प दोहराते हैं। पूर्वाचलियों के झूठे नाम लेकर केजरीवाल वास्तव में इन्हीं घुसपैठियों के लिए विलाप कर रहे हैं। इसे बड़ी त्रासदी क्या होगी 2020 के दंगा पीड़ितों की महिमा मंडित करके उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकत दिए जा रहे है।
      श्री गोयल ने महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए कहा कि आज के विपक्षी नेताओं ने इन महान विभूतियों के जीवन से कुछ नहीं सीखा। इन दलों का आचरण हमेशा राष्ट्र विरोधी और हिन्दू विरोधी  रहा है। मदन मोहन मालवीय जी को उनके देहांत के 78 साल बाद मोदी जी ने भारत रतन से विभूषित किया जबकि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने अपने जीवित रहते हुए ही खुद को भारत रतन दे दिया था। जबकि राजीव गांधी को मृत्यु के एक दो महीने बाद भारत रतन दे दिया गया था।
श्री गोयल ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए विपक्षी दल कितना भी नीचे गिर सकते हैं। इसी क्षेत्र में उन्हें अवैध कब्जे करने की खुली छूट मिली हुई है। आज लोग सड़कों पर अतिक्रमण, यातायात कुव्यवस्था, टूटी फूटी गलियों -सड़कों, साफ पीने का पानी, अवैध कब्जों यहां तक कि साफ हवा न मिलने तक से परेशान हैं। लोग सफाई कुव्यवस्था से बुरी तरह आहत हैं। पूरे इलाके में विकास होना तो दूर मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं और नारकीय जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री रहते भी मौजूदा स्थानीय विधायक क्षेत्रीय लोगों की अपेक्षाओं पर तनिक भी खरा नहीं उतरे। उधर कांग्रेस ने ’आप’ से ही कांग्रेस में आए हाजी मोहम्मद इशरक खान को टिकट दिया है। लोगों को याद रखना होगा कि सीलमपुर में विधायक रहते कितने हिन्दुओं को वहां से पलायन करना पड़ा था। उन्होंने हिंन्दुओं से मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने के लिए उतरने की अपील करते हुए बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में देश का एक तिहायी मतदाता ने अपने वोट नहीं दिए। इनमें अधिकतर युवा, अमीर और शहरी मतदाता थे।
आज के भव्य आयोजन में अन्य महानुभावों के अतिरिक्त पूर्व सांसद श्री लाल बिहारी तिवारी, पूर्व विधायक श्री नरेश गौड़, श्री गयानंद जी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के श्री सचिन गर्ग, महामंडलेश्वर डॉ. राजेश ओझा, अनेक भाजपा मंडल पदाधिकारी, भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यगण उल्लेखनीय हैं। दिल्ली व एनसीआर के शीर्षस्थ साधु समाज भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे ।
इस अवसर पर पार्श्व गायक तरूण सागर ने  अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.