Timarpur Murder: दिल्ली में टेम्पो की आगे की सीट को लेकर बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या

0

Timarpur Murder: दिल्ली में टेम्पो की आगे की सीट को लेकर बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के तिमारपुर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टेम्पो में आगे की सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह CISF से रिटायर्ड उपनिरीक्षक थे, जबकि आरोपी उनका 26 वर्षीय बेटा दीपक है, जिसे घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर के एमएस ब्लॉक इलाके में हुई। पुलिस गश्ती दल को फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने एक व्यक्ति को खून से लथपथ फुटपाथ पर पड़ा पाया, जबकि स्थानीय लोग आरोपी से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने मौके से दीपक को पकड़ा और हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए।

सुरेंद्र सिंह को तुरंत एचआरएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम से पहले मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें बाएं गाल पर गोली लगी थी और चेहरा भी गंभीर रूप से जख्मी था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सुरेंद्र सिंह हाल ही में CISF से रिटायर हुए थे और परिवार उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव में शिफ्ट होने की तैयारी में था। इसके लिए उन्होंने एक टेम्पो किराए पर लिया था और घर का सामान उसमें लोड किया जा रहा था। इस दौरान सुरेंद्र और उनके बेटे दीपक के बीच टेम्पो की आगे की सीट पर बैठने को लेकर बहस हो गई।

बताया जा रहा है कि जब सुरेंद्र ने आगे की सीट पर बैठने की बात कही तो दीपक नाराज़ हो गया। वह घर के अंदर गया और अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और उन्हें गोली मार दी। एक मामूली विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में तब्दील हो गया कि पूरे परिवार पर गहरा सदमा छा गया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दीपक से पूछताछ जारी है। इस घटना ने राजधानी में सनसनी फैला दी है और पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती असहिष्णुता पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.