नीरज चोपड़ा ओलंपिक में जीते गोल्ड तो लाखों लोगों को मिलेगा फ्री वीजा, CEO ने किया अनोखा ऐलान

0

Neeraj Chopra Olympic Gold Free Visa,अगर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में जीता  गोल्ड तो सबको दूंगा फ्री VISA, बिजनसमैन की पोस्ट हुई वायरल - if neeraj  chopra wins gold in paris

 

Indian CEO Mohak Nahta promises free Visa: पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं. यह तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं. मनु भाकर ने अलग-अलग इवेंट में दो पदक जीते हैं. भारत के स्टार खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड पद विजेता नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है. इस बार भी पूरी देश को उनसे उम्मीदें हैं. इस बीच भारतीय मूल के एक सीईओ ने नीरज चोपड़ा की जीत पर लाखों लोगों को शानदार तोहफा देने का ऐलान किया है.

मिलेगा मुफ्त वीजा

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ऑनलाइन वीजा आवेदन प्लेटफॉर्म कंपनी एटलस के फाउंडर एवं सीईओ मोहक नहाता ने नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर लोगों को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो उनकी कंपनी सभी लोगों को फ्री वीजा देगी. उन्होंने इस पोस्ट को लिंक्डइन पर शेयर किया है.

कौन लोग ले सकते हैं फायदा?

इस पोस्ट में फ्री की शर्तों के बारे में विस्तार से बताया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा और ग्राहक किसी एक देश के लिए वीजा फ्री चुन सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 30 जुलाई को फ्री वीजा देने का वादा किया था. इसके लिए केवल एक ही शर्त है कि नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं. इसके बाद लोग लगातार इसके बारे में ज्यादा जानकारी मांग रहे थे. ऐसे में उन्होंने बताया कि अगर वह स्वर्ण पदक जीतते हैं तो ग्राहकों को किसी तरह का वीजा शुल्क नहीं देना होगा.

ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा?

सीईओ मोहक नहाता ने कहा है कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक कमेंट में अपना ईमेल एड्रेस शेयर कर दें. कंपनी ईमेल के जरिए फ्री वीजा क्रेडिट के लिए खाता बना देगी. कंपनी के इस ऑफर के कारण लोगों के बीच उत्साह बढ़ गया है और यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि जैवलिन थ्रो का क्वालीफिकेशन राउंड छह अगस्त को होने वाला है. आठ अगस्त को नीरज चोपड़ा गोल्ड पदक के लिए प्रयास करेंगे. अगर नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतते हैं तो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.