Heatwave: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, कई जिलों में तापमान बढ़ा

0

Heatwave: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, कई जिलों में तापमान बढ़ा

राजस्थान में होली से पहले ही तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक बढ़ गया है, जिससे भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और बढ़ोतरी की संभावना है। विभाग ने कई इलाकों में लू का खतरा जताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

बाड़मेर और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है, जहां बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बारां में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री, कोटा में 17.6 डिग्री, बाड़मेर में 20.8 डिग्री, जोधपुर में 17.6 डिग्री, चूरू में 16.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 16.2 डिग्री और बीकानेर में 18.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.