Hapur Illegal Firecrackers: हापुड़ में आठ लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
Hapur Illegal Firecrackers: हापुड़ में आठ लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ देहात पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब आठ लाख रुपये मूल्य के पटाखे बरामद किए हैं और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहल्ला नवज्योति कालोनी स्थित एक मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है और इन्हें दीपावली के अवसर पर बेचा जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर थाना हापुड़ देहात के प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मोहल्ला नवज्योति कालोनी में उमेश चंद के घर पर छापा मारा और विस्तृत जांच की।
जांच के दौरान पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के पटाखे बरामद किए। पुलिस ने बताया कि बरामद पटाखे बिना किसी वैध लाइसेंस के रखे गए थे, जो कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि ये पटाखे कहाँ से लाए गए थे और इनकी आपूर्ति और वितरण का पूरा नेटवर्क क्या था। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण को रोकने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
इस कार्रवाई से यह संदेश भी जाता है कि अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध पटाखों के बारे में सूचना दें और कानून के दायरे में रहकर ही पटाखों का उपयोग करें, ताकि दीपावली का त्यौहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप से मनाया जा सके।