
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में मंदिर होने के 13 सबूत, महामुक्ति मंडप से औरंगजेब के फरमान तक क्या-क्या मिला?
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में मंदिर होने के 13 सबूत, महामुक्ति मंडप से औरंगजेब के फरमान तक क्या-क्या मिला?
Breaking desk | Maanas news
ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि ASI सर्वे रिपोर्ट (Gyanvapi ASI Survey Report) गुरुवार रात को सार्वजनिक कर दी गई. 839 पेज की रिपोर्ट हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्षों को सौंपी गई है. इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने दावा किया है कि रिपोर्ट में मंदिर होने के 32 सबूत मिले हैं. विष्णु जैन ने दावा किया कि मस्जिद की पश्चिमी दीवार से साफ पता चला है कि वह मंदिर की दीवार है. उन्होंने कहा कि मंदिर को 17वीं शताब्दी में तोड़ा गया और अवशेषों का मस्जिद में इस्तेमाल किया गया.