Gurugram Accident: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा हुआ चलती कैब पर पलटा गिट्टी से भरा ट्राला, एक की मौत, दो घायल

0

Gurugram Accident: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा हुआ चलती कैब पर पलटा गिट्टी से भरा ट्राला, एक की मौत, दो घायल

गुरुग्राम: गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब रोड़ी (गिट्टी) से भरा एक ट्राला अचानक बेकाबू होकर चलती कैब पर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि कैब पूरी तरह ट्राले के नीचे दब गई। हादसे में एमएनसी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्राले का चालक भी घायल हो गया।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, एसपीआर रोड से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर जा रहा गिट्टी से भरा ट्राला जब सेक्टर 49-50 ट्रैफिक लाइट के पास सेंट जेवियर चौक पर पहुंचा, तो वह बाईं ओर मुड़ने लगा। उसी वक्त एक मल्टीनेशनल कंपनी की कैब उसके बराबर में चल रही थी। अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह धीरे-धीरे कैब पर पलट गया। देखते ही देखते पूरी कैब ट्राले के नीचे दब गई।

रेस्क्यू में लगी पुलिस और स्थानीय लोग
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन मंगाई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कैब को ट्राले के नीचे से बाहर निकाला गया और अंदर फंसे तीनों लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्राले का ड्राइवर भी घायल अवस्था में सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एमएनसी का स्टाफ था कैब में सवार
कैब में सवार सभी लोग एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थे। मृतक की पहचान सिक्योरिटी गार्ड के रूप में हुई है, जो ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था। हादसे के बाद गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर लंबा जाम लग गया। फिलहाल सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों और बिखरी बजरी को हटाया जा रहा है।

पुलिस जांच जारी
सेक्टर-50 थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि हादसे में कैब में बैठे सिक्योरिटी गार्ड की मौत हुई है। ट्राले के चालक से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा लापरवाही से हुआ या तकनीकी खराबी के कारण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.