MP Guna Shocker: गुना में पुलिसकर्मी की हैवानियत: नकली सोने के मामले में फरियादी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

0

MP Guna Shocker: गुना में पुलिसकर्मी की हैवानियत: नकली सोने के मामले में फरियादी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पुलिस की छवि और व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एक पुलिसकर्मी की हैवानियत का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें उसने ठगी के शिकार व्यक्ति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित की तीन दिन तक मौत से जंग जारी रही लेकिन आखिरकार इलाज के दौरान भोपाल अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान चंदन गुर्जर के रूप में हुई है। घटना की शुरुआत तब हुई जब चंदन और उसके साथी कम दाम में सोना खरीदने के लालच में ठगों के जाल में फंस गए। मांगीलाल नाम के एक परिचित ने उन्हें बेहद कम कीमत पर 20 तोला सोना दिलाने का झांसा दिया। चंदन और उसके चार साथियों ने 6 लाख रुपये में सोना खरीदा, लेकिन जांच में वह नकली निकला।

सोने की डील गैरकानूनी तरीके से और बिना किसी लिखित प्रमाण के हुई थी। जब धोखाधड़ी का पता चला तो पीड़ितों ने पैसे वापस लेने की कोशिश की। पहले उन्होंने फतेहगढ़ थाने का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। निराश होकर चंदन ने चाचौड़ा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भील से संपर्क किया। सुरेंद्र पुलिस महकमे में किसी भी काम को निपटाने का दावा करता था और थाने परिसर के सरकारी क्वार्टर में रहता था।

सुरेंद्र भील ने मामला सुलझाने के नाम पर चंदन से एक लाख रुपये रिश्वत ले ली। रिश्वत लेने के बाद भी उसने ठगों तक पहुंचने की कोई ठोस कोशिश नहीं की। जब चंदन ने पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद सुरेंद्र ने चंदन को थाने में बंद करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

हताश चंदन ने चाचौड़ा थाना प्रभारी से भी शिकायत की लेकिन वहां भी उसे फटकार और गालियों के अलावा कुछ नहीं मिला। निराश और परेशान चंदन 31 अगस्त को सुरेंद्र भील के सरकारी क्वार्टर पहुंचा और अपने पैसे वापस मांगने लगा। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए सुरेंद्र ने पेट्रोल डालकर चंदन को आग के हवाले कर दिया।

गंभीर रूप से झुलसे चंदन को अस्पताल ले जाया गया। बयान दर्ज कराते हुए उसने कहा, “मैं अपने पैसे मांगने सुरेंद्र भील के क्वार्टर गया था, उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे मेरा पूरा शरीर जल गया।” करीब 70% झुलसने के बाद चंदन ने तीन दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया और अंततः भोपाल अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया और आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की मांग उठाई।

एएसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी सुरेंद्र भील के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। पूरा मामला नकली सोने के लेन-देन और रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.