Greater Noida crime: ग्रेटर नोएडा में कॉल सेंटर कर्मचारी की हत्या का खुलासा, सनकी आशिक से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी

0

Greater Noida crime: ग्रेटर नोएडा में कॉल सेंटर कर्मचारी की हत्या का खुलासा, सनकी आशिक से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 वर्षीय दीपा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महज 30 घंटे के भीतर पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी सनकी आशिक अंकित कुमार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला सोमवार को उस वक्त सामने आया, जब दीपा का शव एक पार्क के बाहर खड़ी कार के नीचे संदिग्ध हालात में मिला था। शुरुआत में मामला रहस्यमय लग रहा था, लेकिन पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए कॉल डिटेल, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मृतका के निजी संबंधों की पड़ताल शुरू की। जांच में सामने आया कि दीपा और आरोपी अंकित कुमार के बीच पहले से जान-पहचान थी और अंकित उससे एकतरफा प्यार करता था।
पुलिस के अनुसार, दीपा ने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान और आक्रोशित रहने लगा। इसी सनक में आरोपी ने दीपा को मिलने के बहाने बुलाया और मौका पाकर बेरहमी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को छिपाने और घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में उसकी साजिश ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी।
पुलिस टीम जब आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी, उसी दौरान उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड ने एक बार फिर एकतरफा प्यार के नाम पर बढ़ते अपराधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.