Prayagraj Accident: गाड़ी खराब होने पर रोड किनारे सो रहे थे, ट्रक से कुचलकर 4 लोगों की मौत, प्रयागराज में दर्दनाक हादसा

0

Prayagraj Accident: गाड़ी खराब होने पर रोड किनारे सो रहे थे, ट्रक से कुचलकर 4 लोगों की मौत, प्रयागराज में दर्दनाक हादसा

प्रयागराज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। घटना सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव के सामने कानपुर-वाराणसी हाइवे पर सोमवार भोर में हुई। बताया गया है कि गाड़ी खराब होने के कारण सड़क किनारे चादर बिछाकर सो रहे लोगों को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया।

हादसे में 3 पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं। घायलों का प्रारंभिक इलाज सोरांव सीएचसी में किया गया, जिसमें से तीनों को आगे के इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, बोलेरो खराब होने के कारण हाईवे के किनारे खड़ी थी और उसके आगे चार लोग सो रहे थे। ट्रक भोर के समय सो रहे लोगों को टक्कर मारते हुए कुचल गया।

मरने वालों में सुरेश सैनी पुत्र शिव शंकर निवासी गुलौली कानपुर, सुरेश बाजपई पुत्र कैलाश बाजपेई, सुरेश बाजपई की पत्नी और रामसागर अवस्थी पुत्र जय राम (65 वर्ष) शामिल हैं।
घायलों में ममता देवी पत्नी प्रेम नारायण (55 वर्ष, गुलौली मूसानगर कानपुर), प्रेमा देवी पत्नी सुरेश सैनी और कोमल देवी पत्नी रामसागर अवस्थी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.