Faridabad Car Accident: फरीदाबाद एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्राला से टकराकर पलटी कार, बाल-बाल बचे महिला और उसके बेटे

0

Faridabad Car Accident: फरीदाबाद एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्राला से टकराकर पलटी कार, बाल-बाल बचे महिला और उसके बेटे

फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-70 निवासी एक महिला अपने बेटों के साथ टाटा पंच गाड़ी से सेक्टर-88 जा रही थी। एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-8 के पास अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सामने चल रहे एक ट्राला से टकराकर पलट गई। हादसे के समय गाड़ी महिला चला रही थी और उसके दोनों बेटे साथ में मौजूद थे। गनीमत रही कि तीनों की जान बच गई और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने तेजी दिखाते हुए कार में फंसी महिला और उसके बेटों को बाहर निकाला। हादसे के दौरान महिला को घुटने में हल्की चोटें आईं जबकि बच्चों को कोई चोट नहीं लगी। इस बीच हादसे के लिए जिम्मेदार ट्राला चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से पलटी हुई गाड़ी को सीधा कराया गया ताकि ट्रैफिक बाधित न हो। एक्सप्रेसवे पर इस हादसे की वजह से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालकर यातायात फिर से सुचारू कर दिया।

मसूरी थाना क्षेत्र के सब-इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि हादसे में महिला को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार तेज गति में थी और नियंत्रण बिगड़ने के कारण ट्राला से टकराकर पलट गई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार ट्राला चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

यह हादसा एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर तेज गति से वाहन चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है। पुलिस ने अपील की है कि लोग निर्धारित गति सीमा का पालन करें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.