Faridabad Accident: गुरुग्राम नहर पुल पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक की ली जान

0

Faridabad Accident: गुरुग्राम नहर पुल पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक की ली जान

फरीदाबाद में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में साइकिल से ड्यूटी जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सेक्टर-3 स्थित गुरुग्राम नहर के पुल पर हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मारकर साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि डंपर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
मृतक की पहचान भूदत्त कॉलोनी निवासी सुभाष शर्मा के रूप में हुई है। सुभाष सेक्टर-6 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और रोज की तरह शनिवार सुबह साइकिल से अपने कार्यस्थल के लिए निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही वह गुरुग्राम नहर के पुल पर पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुभाष सड़क पर गिर पड़ा और डंपर के पहियों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चावला कॉलोनी चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से डंपर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, फरार डंपर चालक की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.