
पति की मौत के बाद भी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा, गले में पहनती हैं मंगलसूत्र, खुद खोला था राज
Rekha Sindoor: बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का 10 अक्टूबर को बर्थडे है. रेखा 69 साल की उम्र में भी अपने लुक्स और फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक उनके लुक्स वायरल रहते हैं. रेखा अपने लुक्स को सिंदूर के साथ कंप्लीट करती हैं. वो बिना शादी के भी सिंदूर लगाती हैं. उन्हें आज भी अक्सर कांजीवरम साड़ी और सिंदूर में देखा जाता है.
जब पहली बार सिंदूर में दिखीं रेखा
पहली बार रेखा ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर गई थीं. इसके बाद उनके लुक को लेकर काफी चर्चा हुई थी. हर कोई उनका लुक देखकर शॉक्ड हो गया था और कई तरह के सवाल उठने लगे थे. हालांकि, रेखा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सिंदूर लगाने को लेकर बातचीत की थी.
बता दें कि नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी जनवरी 1980 में हुई थी.
रेखा क्यों लगाती हैं सिंदूर?
रेखा ने बताया था कि वो सीधे शूट से आई थीं और सिंदूर हटाना भूल गई थीं. रेखा ने कहा था कि वो लोगों के रिएक्शन को लेकर परवाह नहीं करती. रेखा ने कहा था- मुझे लगता है कि सिंदूर मेरे ऊपर अच्छा लगता है. सिंदूर मुझे सूट करता है.
बुक रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में रेखा के कॉन्ट्रोवर्शियल लुक्स का जिक्र है. 1982 नेशनल अवॉर्ड के दौरान एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इस दौरान रेखा ने सिंदूर लगाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था- मैं जिस शहर से आती हूं वहां सिंदूर लगाना फैशन है.
रेखा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1990 में मुकेश अग्रवाल के साथ शादी की थी. ये अरेंज मैरिज थी. शादी के कुछ समय बाद ही मुकेश अग्रवाल की मौत हो गई थी.
वर्क फ्रंट पर रेखा ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था. उन्होंने साउथ से लेकर हिंदी तक अपनी पहचान बनाई. रेखा को सिलसिला, जुबैदा, खून भरी मांग फूल बने अंगारे, सुहाग, मिस्टर नटवरलाल, प्यार की जीत, घर, जीवन धारा जैसी तमाम फिल्में की हैं.