Delhi Temple Murder: दिल्ली के मंदिर में घुसकर पुजारी की पत्नी की निर्मम हत्या, बचाने आई महिला पर भी हमला, इलाके में दहशत

0

Delhi Temple Murder: दिल्ली के मंदिर में घुसकर पुजारी की पत्नी की निर्मम हत्या, बचाने आई महिला पर भी हमला, इलाके में दहशत

नई दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में स्थित श्री ज्वाला मंदिर में रविवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मंदिर परिसर के भीतर घुसकर बदमाशों ने पुजारी की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली वारदात के दौरान मंदिर में पूजा कर रही एक अन्य महिला ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है, जबकि डॉक्टरों ने पुजारी की पत्नी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना मानसरोवर पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर को घेर लिया गया। डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को श्री ज्वाला मंदिर में महिलाओं पर हमले की PCR कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचने पर दो महिलाएं लहूलुहान हालत में मिलीं, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ अज्ञात लोग मंदिर में आए थे और उन्होंने पुजारी की पत्नी से पुजारी के बारे में पूछताछ की।

महिला द्वारा यह बताए जाने पर कि पुजारी पूजा के लिए बाहर गए हैं, आरोपियों ने अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर पास मौजूद दूसरी महिला ने हस्तक्षेप किया तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जिन्होंने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं।

मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.