Delhi police encounter: नरेला में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो वांटेड गिरफ्तार

0

Delhi police encounter: नरेला में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो वांटेड गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज़ गोलीबारी वाली मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया। बाइक सवार दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिन्हें तुरंत पास के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल, पांच खाली कारतूस और आरोपी की बाइक भी बरामद की।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अफजल उर्फ़ इमरान और चंदन उर्फ़ काकू मंगलवार रात नरेला में एक चाय दुकानदार के कंधे में गोली मारकर फरार हुए थे। जांच में पता चला कि ये दोनों पहले से नरेला थाना क्षेत्र के वांटेड हैं। चंदन पर हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। वहीं अफजल पर सरकारी कर्मचारी पर हमला, डकैती, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट और चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि नरेला पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में हथियार के साथ घूम रहे हैं। इसके बाद नरेला एसएचओ राजेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई और एनआईटी रोड के पास पिकेट लगाया गया।
पिकेट चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दोनों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.