Delhi Police ASI Death: तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस ASI की हार्ट अटैक से मौत, सीसीटीवी में कैद अंतिम पल

0

Delhi Police ASI Death: तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस ASI की हार्ट अटैक से मौत, सीसीटीवी में कैद अंतिम पल

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के एएसआई की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह करीब 9 बजकर 22 मिनट पर हुई। मृतक एएसआई दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी विंग में तैनात थे और कोर्ट परिसर में ड्यूटी पर मौजूद थे।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एएसआई मुस्कुराते हुए कोर्ट परिसर में प्रवेश करते हैं, कंधे पर बैग लटकाए अपने साथी से हाथ मिलाते हैं और एस्केलेटर की ओर बढ़ते हैं। अचानक कुछ कदम चलने के बाद वे जमीन पर गिर पड़े, और वहां मौजूद पुलिसकर्मी तथा अन्य लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। घटना ने कोर्ट परिसर और पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ा दी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके साथ तैनात साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ ही मिनट पहले तक वह पूरी तरह सामान्य और स्वस्थ दिख रहे थे।

तीस हजारी कोर्ट में हुए इस हादसे ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों की तनावपूर्ण ड्यूटी और व्यस्त दिनचर्या पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना का पूरा वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें एएसआई के अंतिम पल स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

इस दुखद घटना से कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक का माहौल है। पुलिस विभाग ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.