Delhi NCR pollution: दिल्ली-NCR प्रदूषण GRAP-4 लागू: AQI 441, स्कूल बंद, निर्माण रोक

0

Delhi NCR pollution: दिल्ली-NCR प्रदूषण GRAP-4 लागू: AQI 441, स्कूल बंद, निर्माण रोक

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप ले चुका है। राजधानी में आज दिनभर वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही, और AQI 431 से बढ़कर शाम 6 बजे तक 441 तक पहुंच गया। इस बिगड़ती स्थिति को देखते हुए CAQM की सब-कमिटी ने GRAP-4 के सभी उपायों को तुरंत प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया।

सीएक्यूएम के अनुसार, धीमी हवा की गति, स्थिर मौसम और प्रदूषकों के फैलाव में कमी के कारण प्रदूषण में तेजी से वृद्धि हुई है। इससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है, खासकर सांस की बीमारियों वाले लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है।

GRAP-4 लागू होने के साथ ही दिल्ली-NCR में निम्नलिखित पाबंदियां शुरू कर दी गई हैं:

  • सभी निर्माण कार्यों पर रोक।
  • 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूल बंद।
  • सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का आदेश।
  • BS-4 वाहनों पर रोक।
  • दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक।

वायु गुणवत्ता के अनुसार GRAP के चरण इस प्रकार हैं:

  • 201-300: खराब – GRAP-1
  • 301-400: बहुत खराब – GRAP-2
  • 401-450: गंभीर – GRAP-3
  • 450 और ऊपर: अति गंभीर – GRAP-4

NCR के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वायु गुणवत्ता की और गिरावट रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करें। नागरिकों से अपील की गई है कि वे GRAP-4 के नियमों का पालन करें, ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके और स्वास्थ्य सुरक्षा बनी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.