Delhi Murder: पूर्वी दिल्ली में सनसनीखेज हत्या, कल्याणपुरी में चाकू से गोदकर व्यक्ति की बेरहमी से हत्या

0

Delhi Murder: पूर्वी दिल्ली में सनसनीखेज हत्या, कल्याणपुरी में चाकू से गोदकर व्यक्ति की बेरहमी से हत्या

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अज्ञात हमलावरों ने शख्स पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के एक ब्लॉक में शौचालय के पास खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा मिला। पुलिस टीम ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड से यह भी सामने आया है कि मुकेश के खिलाफ कल्याणपुरी थाने में पहले से कई मुकदमे दर्ज थे, हालांकि इस हत्या से उनका सीधा संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

मृतक की पत्नी मोनिका ने बताया कि मुकेश चौकीदारी का काम करते थे। बुधवार रात करीब 10 बजे वह घर से खाना खाकर निकले थे। इसके बाद लगभग एक घंटे बाद परिवार को सूचना मिली कि मुकेश कल्याणपुरी के 18 ब्लॉक में शौचालय के पास गंभीर हालत में पड़े मिले हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि मुकेश को बेरहमी से चाकू मारा गया है और वे इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुकेश पर चाकू से हमला हुआ है। जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और न ही हमलावरों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने आई है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मृतक के आपराधिक रिकॉर्ड सहित उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, कल्याणपुरी इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.