Delhi Double Murder: मजनू का टीला में महिला और 6 महीने की बच्ची की बेरहमी से हत्या, ब्वॉयफ्रेंड पर हत्या का शक

0

Delhi Double Murder: मजनू का टीला में महिला और 6 महीने की बच्ची की बेरहमी से हत्या, ब्वॉयफ्रेंड पर हत्या का शक

दिल्ली के उत्तर जिले के मजनू का टीला इलाके से मंगलवार को एक ऐसा दोहरा हत्याकांड सामने आया जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। एक मकान के अंदर 22 वर्षीय महिला सोनल और उसकी दोस्त की छह महीने की मासूम बच्ची यशिका की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस दोहरे मर्डर केस में सोनल के ब्वॉयफ्रेंड निखिल को मुख्य संदिग्ध माना है, जो वारदात के बाद से फरार है।

पुलिस के अनुसार, सोनल और निखिल पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच आपसी संबंध बिगड़ने लगे थे, जिसके चलते सोनल ने निखिल का घर छोड़ दिया और अपनी दोस्त रश्मि के घर मजनू का टीला में आकर रहने लगी थी। बताया जा रहा है कि निखिल सोनल के इस फैसले से नाराज़ था और दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी।

घटना वाले दिन, जब रश्मि किसी काम से बाहर गई हुई थी, तब निखिल कथित रूप से सोनल से मिलने वहां पहुंचा। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पहले बहस हुई, जो जल्दी ही झगड़े में बदल गई। गुस्से में निखिल ने रसोई से चाकू उठाकर सोनल पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने घर में मौजूद रश्मि की 6 महीने की मासूम बच्ची यशिका को भी नहीं बख्शा और उसकी भी हत्या कर दी।

पड़ोसियों ने जब घर से चीख-पुकार सुनी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस दोहरे मर्डर केस में आईपीसी की धारा 302 और अन्य संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

फरार आरोपी निखिल की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। नजदीकी इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के ज़रिए भी उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया है।

यह घटना न केवल रिश्तों में बढ़ती हिंसा और असहिष्णुता को उजागर करती है, बल्कि मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है और वे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.